Home उत्तर प्रदेश उत्पाद उद्योग के लिए दस लाख तक की सब्सिडी

उत्पाद उद्योग के लिए दस लाख तक की सब्सिडी

24
0

झांसी। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंन्द्र झॉसी के प्रधानाचार्यसुजीत कुमार राजभर‌ द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयो की स्थापना तथा मौजूदा सूक्ष्म खाद्य इकाइयों का उन्नयन हेतु परियोजना लागत (संयंत्र और मशीनरी, तकनीकी सिविल कार्य) पर 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपया प्रदान किया जायेगा। इकाईयाँ क्रमशः बेकरी उद्योग, दाल मिल, राइस मिल, फ्लोर मिल (आटा चक्की), ऑयल मिल, दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग (डेरी), मसाला उद्योग, अचार मुरब्बा सिरका आदि उद्योग, जूस उद्योग, आइसक्रीम फैकटी, हनी प्रोसेसिंग, मॉस आधारित उत्पाद, मिठाई उद्योग, कुरकुरे चिप्स पापड चॉकलेट उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग आदि । इच्छुक उद्यमी अधिक जानकारी के लिए जनपदीय रिसोर्स पर्सन क्षीमेन्द्र पाण्डे मो० नं० 8299788559 अथवा कार्य दिवस में प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंन्द्र, ग्वालियर रोड, अमर उजाला प्रेस के पास, झॉसी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here