Home उत्तर प्रदेश मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची सम्बन्धी सुझाव/आपत्ति प्रस्तुत करें 17 सितम्बर तक

मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची सम्बन्धी सुझाव/आपत्ति प्रस्तुत करें 17 सितम्बर तक

25
0

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 में दिये गये उपबन्धों के अनुसरण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 46-झॉसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 222-बबीना, 223-झॉसी नगर, 224-मऊरानीपुर (अ०जा०) एवं 45-जालौन (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 225-गरौठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिये मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11 सितम्बर, 2024 को एक सप्ताह की अवधि हेतु घोषणा की गई है ।

उन्होंने जनसामान्य एवं राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के वावत् यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो लिखित रूप में दिनांक 17.09.2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, झॉसी / संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / तहसीलदार / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here