झांसी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झाँसी कृष्ण पाल सिंह द्वारा जनपद के समस्त अभिभावकों, दिव्यांगजनों के हितार्थ जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को अवगत कराया गया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत 05 वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों की निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी करायी जाती है। कुछ बच्चो एवं शिशुओं में जन्म से सुनने एवं बोलने में दिक्कत होती है जिसका समय पर इलाज न कराने के कारण यह समस्या जीवनभर बनी रहती है। जन्मजात बच्चों में बोलने एवं सुनने में दिक्कत होने की समस्या को दूर करने के लिए ही कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी सर्जरी करायी जाती है। कॉक्लियर इम्पलान्ट एक छोटा इलैक्ट्रॉनिक चिकित्सा उपकरण होता है जिसे सर्जरी के दौरान बच्चे के कान के भीतरी एवं बाहरी में फिट किया जाता है जिससे सुनने की क्षमता बढ़ जाती है। कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराने में लगभग 6 लाख रूपये का खर्च आता है। विभाग द्वारा यह सर्जरी निःशुल्क करायी जाती है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झाँसी कृष्ण पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि इच्छुक अभिभावक बच्चों की उपरोक्त योजनान्तर्गत कॉक्लियर इम्पलान्ट सर्जरी कराये जाने हेतु अपना प्रार्थना-पत्र दिनांक 25 जून 2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, झांसी में जमा कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






