झांसी। व्यापारियों की सुरक्षा और उनके हित की लड़ाई लड़ने के लिए बनाए गए संगठन सुभाष गंज व्यापार मंडल झांसी का चुनाव शुक्रवार को होना है। इसके लिए अंतिम दिन मैदान में अध्यक्ष पद के लिए खड़े दो प्रत्याशियों ने जन संपर्क कर अपनी अपनी ताकत झोंक दी। इसी क्रम में आज दिन भर सुभाष गंज व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार अजय खुराना अपने भारी समर्थकों के साथ पूरे जोश में बाजार में व्यापारियों से जन संपर्क कर जीत दिलाने की अपील करते दिखाई दिए। ढोल नगाड़ों के साथ भारी समर्थकों के जुलूस के साथ नारे लगाए जा रहे थे अजय खुराना का टेंपू हाई है। वही दूसरी ओर अजय सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए खड़े अरुण राय ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






