Home उत्तर प्रदेश यातायात पर हुई संगोष्ठी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं हुए...

यातायात पर हुई संगोष्ठी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

24
0

झांसी। माह नमंबर यातायात माह पर स्कूल कॉलेजों में संगोष्ठी आयोजित कर छात्र छात्राओं को यातायात के नियम बताए जा रहे ओर उन्हे जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यातायात पर एक संगोष्ठी शहर क्षेत्र तलैया मोहल्ला स्थित मदर इंडिया जूनियर कॉन्वेंट स्कूल में प्रबंधक मोहम्मद फारुख खान के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे, विशिष्ठ अतिथि झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, बार संघ के कार्यकारिणी सदस्य राजेश चोरसिया, पूर्व बार संघ उपाध्यक याकूब अहमद मंसूरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष पत्रकार भवन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को हार माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहर कोतवाल ने छात्र छात्राओं को यातायात माह संबंधित जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। वही स्कूल में पूर्व में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही स्कूल प्रबंधक मोहम्मद फारुख और उनकी टीम ने शहर कोतवाल को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here