
यूके। उत्तराँचल विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज देहरादून की छात्राएँ इशिका सिंह और दीक्षा दुबे नें यूनाइटेड अरब अमिरात दुबई की अंतर्राष्ट्रीय लॉ-फर्म कंवेशन-360 में प्लेसमेंट प्राप्त कर अपनी क़ामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, विश्वविद्यालय मैंनेजमेंट एवं शिक्षकगण को दें रही है
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की साहित्य सभा के छात्र-छात्राओ नें इस क़ामयाबी पर सम्मान समारोह आयोजित कर जश्न मनाया
साहित्य सभा के चेयरपर्शन प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित नें इस सफलता पर छात्रों को फूल माला पहना कर बधाई दी एवं उत्तरांचल यूनिवर्सिटी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्राप्त करने के लिये मैंनेजमेन्ट का साधुवाद किया l
दुबई लॉ फर्म में सेवाए दे रही लॉ कॉलेज की छात्रायें इशिका सिँह एवं दीक्षा दुबे नें साहित्य सभा के छात्रों को अच्छी कम्पनी में प्लेसमेंट हेतु टिप्स भी दिये जिन्हे समारोह में शामिल बच्चों नें अंगिकृत भी किये
इस अवसर पर दिव्या प्रकाश, मयंक मेहता, देवयानी , राहुल रावत , भूमिका रौथान , अपूर्वा पुंडीर , आदर्श कुमार तिवारी , फाल्गुनी देवोपा , रजत चौहान , प्रेमानंज तिवारी , नम्रता खरे , हर्षित भटनागर, कृस्ती पटेल , राहुल राज , संस्कृति कुमार , नीलाक्षी , राधिका , पार्थ , अंश गुप्ता , आयुष बिस्ट , कृष्णा शर्मा शामिल हुए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


