झांसी। गर रोज छात्रा के साथ छेड़खानी और स्नो स्प्रे करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने ओर सीसीटीवी फुटेज व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक गत रोज पैरा मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ स्नो स्प्रे कर उसे बेहोश करने छेड़छाड़ करने तथा उसके कपड़े फाड़ने की घटना के चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी कार्यवाही न होने तथा कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था ओर सीसीटीवी कैमरा न होने पर आज छात्र छात्राओं ने जमकर बबाल काटा। छात्र छात्राएं एक साथ पैरा मेडिकल कॉलेज के मैंन गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं। साथ ही उन्होंने बताया कि चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने कार्यवाही की मांग की। वही उन्होंने कहा कि यह घटना आज एक छात्रा के साथ हुई वही घटना उसकी कॉलेज प्रशासन ने भी शिकायत नहीं सुनी थी। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था कराई जाए, जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्त नहीं हो।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






