झाँसी l अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल में छात्र /छात्राओं की विदाई पार्टी का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, उन्होंने विधार्थियोँ का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयत्न शील रहें l विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें इससे उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी lबच्चों को पारितोष वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रबन्धक मो. फ़ारूक़ एड. ने कहा कि हर घर में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश पहुँचे, इसी उद्देश्य पर हमारी संस्था कार्य कर रही है lइस मौके पर एमेच्योर मल्लख़भ एसोसिएसन के प्रदेश महासचिव रवि प्रकाश, नदीम अली हाशमी, अशरफ , शरद गौरहार, फिरोज खान, लोकेश भट्ट, सहित अभिभावक एवं विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा lकार्यक्रम का संचालन एवं आभार आसमा ने व्यक्त किया l
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






