Home उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सक्षम मार्शल आर्ट एकेडमी का दबदबा

अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सक्षम मार्शल आर्ट एकेडमी का दबदबा

25
0

झांसी। गोवा के पोडेनस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्समापुसामें आयोजित सोतोकान कराटे डू इंडियन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 4th इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप मे दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स इंडिया के खिलाडियों ने काला कुमिते में अपने खेलका शानदार प्रदर्शन करते हुए वी एस दीवार स्कूल की छात्रा खुशबू पटेल ने काता और कुमिते में गोल्डमेडल आकाक्षा पटेल ने काता में सिल्वा मेडल कुमिते में गोल्ड मेडल पूजा पाल ने काता में सिल्वर मेडल कुमिते में सिल्वर मेडल टी एन एस स्कूल के शनि प्रजापति ने काता में ब्रांज मेडल कुमिते में सिल्वर मेडल एपेक्स जगनारायण स्कूल के मो0 अरकान ने काता और कुमिते मे ब्रांज मेडल मो0 फेफकाता में गोल्ड मेडल कुमिते मे ब्राज मेडल वही सक्षम एकेडमी झाँसी के मनीष रायकवार ने काता में ब्रॉज मेडल कुमिते में गोल्ड मेडल हर्ष चौहान ने काता में सिल्वर मेडल कुमिते में ब्रॉज मेडल परमतोष विश्वकर्मा ने कुमिते में गोल्ड मेडल जीत कर अपने एकेडमी जिला राज्य और देश का नाम रोशन किया। प्रतियोगितामै भारतदेशके अलावा श्रीलंका, बांगलादेश, नेपाल, भूटान, व अन्यदेशा के खिलाडियों ने भी प्रतिभाग किया। टीम मैनेजर सेंपई जगदीश रायकवार (संजू) जीने सभी खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here