Home उत्तर प्रदेश सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्यवाही, परीक्षा केंद्र...

सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्यवाही, परीक्षा केंद्र को किया जाएगा ब्लैक लिस्टेड

19
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज झॉसी का औचक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, विद्युत, वॉयस रिकॉर्डेड सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पूरी कर ली जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से संचालित हो रहे हैं इसकी भी जांच करा ली जाए। अपने औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के संचालन को व्यवस्थापक कक्ष में देखा तथा सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे को इस ढंग से स्थापित किया जाए कि सभी विद्यार्थियों को मॉनिटर में देखा जा सके। अपने औचक निरीक्षण पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो, परीक्षा कक्ष में अंधेरा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसको अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर समुचित साफ सफाई कराए जाने तथा ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई कठिनाई न हो, इस हेतु परीक्षा कक्ष में पंखों की अवश्य जांच कर समस्त पंखों को संचालित किये जाने के निर्देश दिये। पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देहात ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापक से प्रश्न पत्र रखे जाने हेतु डबल लॉक का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि डबल लॉक कक्ष की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से परीक्षा को दूषित नहीं होने दिया जाएगा, परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी 75 परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा, इसके अतिरिक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरंतर परीक्षा के दोरान भ्रमण शील रहेंगे और परीक्षा केंद्र पास सतत नजर बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया और परीक्षा में होने वाली समस्या अथवा अन्य परेशानियों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here