झांसी। शहर में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की जाती और इस व्यवस्था को लेकर शहर के नवनिर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल शुरू हो गया है लेकिन शहर की मार्ग प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होती जा रही है इस संबंध में पार्षदों के द्वारा महापौर और नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है पार्षदों का कहना है कि शहर की मार्क प्रकाश व्यवस्था को देखने के लिए नगर निगम के द्वारा नगर निगम की टीम स्मार्ट सिटी की टीम और एक कंपनी के द्वारा लगाए गए कर्मचारी व्यवस्था को देख रहे फिर भी शिकायत के बावजूद भी इन तीनों टीमों में से प्रकाश व्यवस्था पर काम नहीं किया जाता जबकि नगर निगम के द्वारा एक बड़ी कंपनी को प्रकाश व्यवस्था पर ठेका दिया गया और उस कंपनी को नगर निगम में कार्य करने के लिए स्थान भी दिया गया जहां पर एक रूम में लाइट का सारा सामान रखकर रह कार्य कर रहे इस संबंध में कुछ पार्षदों ने विरोध जताया था कि नगरपालिका के समय की पुरानी इमारत में एक कंपनी को काम करने के लिए स्थान दिया गया जबकि इस ऐतिहासिक नगर निगम की इमारत को सौंदे करण के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए जिसमें पूर्व में रहे महापौर इस इमारत में बैठते थे और जनता की समस्याओं के लिए एक समाधान दिवस भी लगाया जाता था पार्षदों का कहना कि नगरपालिका की पुरानी इमारत को पार्षदों के लिए बैठने का स्थान बनाया जाए जहां पर जनता की समस्या पर विचार कर सके साथ-साथ बिजली की समस्या को लेकर महापौर व नगर आयुक्त से मांग की गई है कि मार्ग प्रकाश व्यवस्था को ठीक कराया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





