Home उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न कराने को बनाई रणनीति

अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न कराने को बनाई रणनीति

26
0

झांसी। एल्डर्स कमेटी जिला अधिवत्ता संघ की बैठक चेयरमैन प्रकाशनारायण दुबेदी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न कराने हेतु विस्तार से विचार-विमर्श। हुआ। इस बैठक मे तय किया गया कि चुनाव हेतू नामांकन 16 मई को लाईब्रेरी हाल मे प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक नामांकन पत्र विक्रय किये जायेगे तथा उसी दिन प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक एल्डर्स कमेटी के समक्ष जमा किये जायेंगे 17 मई को जांच के बाद नाम वापसी प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक लाइब्रेरी हाल मे किये जायेगे। मतदान की तारीक एवं मतगणना की तिथि स्थान उपलब्ध होने पर घोषित की जायेगी।एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने बताया जिन अधिवक्ताओ का मासिक शुल्क जमा है तथा मतदाता सूची मे नाम अंकित नही हो पाये है तथा जिनके पास सीओपी नंबर है ऐसे अधिवक्ता भी फीस जमा कर 12 मई की शायं तीन बजे तक शुल्क कार्यालय मे जमा कर वोटर बन सकते है। घोषित समय 12 मई के उपरांत नये मतदाता नही बनाये जायेगे। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के बरिष्ठ सदस्य रघुवीर शरण बाजपेई, ,जगदीश प्रसाद लिखधारी,विवेक बाजपेई, श्रद्धा यादव एडवोकेट आदि मौजूद रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here