Home उत्तर प्रदेश भगवान परशुराम की शोभायात्रा के लिए बनाई रणनीति

भगवान परशुराम की शोभायात्रा के लिए बनाई रणनीति

22
0

झांसी। सोमवार को परशुराम सेवा संस्थान की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें दिनांक 10 मई को निकालने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा कर शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने सुझाव रखें। शोभा यात्रा की तैयारी के संदर्भ में शोभायात्रा में डीजे बैंड भगवान के स्वरूप के साथ ही पहले भगवान परशुराम चौक पर पूजन प्रसाद वितरण के पश्चात लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से यात्रा प्रारंभ यात्रा खंडेराव गेट कोतवाली गांधीगर का टपरा मालिनो का तिराहा बड़ा बाजार गांधी रोड सुभासगंज रानी महल सिंधी तिराहा पंचकुइयां तिराहा होकर लक्ष्मीबाई मंदिर में समाप्त होगी जहां पर आई ए एस में चयनित हुए झांसी के चारों ब्राह्मण समाज के गौरव को बढ़ाने वाले एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंचल अड़जरिया, अखिलेश तिवारी, मैथिल मुद्गल,आलोक चतुर्वेदी, देवेंद्र दुबे, राजीव बघेल दीपक व्यास मनीष दुबे सुनील पुरोहित, रामकुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार प्रभाकर, जयशंकर लिटोरिया, महेश चंद्र पटेरिया, ए के पांडे, नीरज दुबे, अनिल दिक्षित के के दुबे सुरेश चंद तिवारी, पी एन गोस्वामी, चंद्रशेखर तिवारी, अमित चिरवरिया, गौरव गोस्वामी, सिद्धांत दुबे, मुकुंदी पांडे, प्रशांत रिछारिया, संजय तिवारी, आदि उपस्थित रहे संचालन अंचल अड़जरिया, ने किया। कार्यक्रम का आभार मैथिली मुद्गल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here