Home उत्तर प्रदेश मकान पर हो रहे निर्माण को रुकवा कर मांग रहे रंगदारी, जबकि...

मकान पर हो रहे निर्माण को रुकवा कर मांग रहे रंगदारी, जबकि निर्माण कार्य रुकवाने वालों का उक्त जमीन में नहीं कोई लेना देना

27
0

झांसी। जमीन खरीदने के बाद कब्जा मिल गया लेकिन जब खरीददारों ने उस पर निर्माण कार्य शुरू किया तो कुछ लोग आकर निर्माण कार्य रुकवा दिए और अब बीस लाख की रंगदारी मांग रहे। जबकि निर्माण कार्य रुकवाने वालों का उक्त जमीन के सरकारी दस्तावेजों में कही कोई नाम नहीं जुड़ा। पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मिशन कंपाउंड निवासी श्रीमती आशा देवी, सुबोध पटरिया, ने पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने लहर गिर्द में 13 जनवरी 2025 को प्लॉट क्रय किए थे। जिसके बाद उन्होंने वहां बाउंड्री बोल खड़ी कर गेट लगाकर उस पर अपने अपने नाम अंकित किए थे। उन्होंने बताया कि अब वह लोग अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहे तो कुछ लोग जबरन बिना सरकारी दस्तावेजों के उनके निर्माण कार्य को रुकवा कर अपनी जमीन बता रहे। जबकि सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम कही नहीं है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दबंग भी माफिया उनसे निर्माण कार्य के एवज में बीस लाख की रंगदारी की मांग कर रहे है। साथ ही धमकी दी है अगर रुपए नहीं दिए तो वह लोग निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। पीड़ितों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here