
झांसी। पुलिया नंबर नौ में युवतियों से छींटाकसी करने का उलाहना देने पर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। दोनो पक्ष में एक दूसरे पर पथराव भी किया। घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ में दो युवतियां घर के पास स्थित दुर्गा पंडाल में हो रहे प्रसाद वितरण में प्रसाद लेने गई थी। तभी वहां मौजूद दो युवक युवतियों को घूर घूर कर देख रहे थे। युवतियों ने उन्हे उलाहना दिया तो दोनो युवक अश्लीलता पर उतारू हो गए। युवतियों ने अपने घर आकर पूरी बता परिजनों को बताई। इस पर युवतियों के परिजन युवकों के परिजनों को उलाहना देने गए तो युवक और उसके परिजनों ने उनकी मारपीट कर दी। घटना को देख युवती के अन्य परिजन भी मौके पर आ गए, दोनो पक्ष में जमकर पथराव मारपीट हुई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीर भागने लगे। तभी सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में कर छींटाकसी करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया। इधर युवती पक्ष के चार लोगों के पथराव और मारपीट में सर फट गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






