Home उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार की इबारत दर्शाती नगर निगम की इमारत से गिरते पत्थर

भ्रष्टाचार की इबारत दर्शाती नगर निगम की इमारत से गिरते पत्थर

22
0

झांसी। भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार अभियान चला रहे हो। लेकिन जब सरकारी भवनों का ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का खेल होगा तो वह धीरे धीरे दरकने ही लगेगी। नगर निगम में करोड़ो की लागत से बनी नगर निगम की बिल्डिंग से कुछ ही साल बीते हुए है, की उसमे लगे पत्थर गिरने लगे जो भ्रष्टाचार की इबारत दर्शा रही है। नगर निगम की नई इमारत से पत्थर गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है जो कभी भी किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है करोड़ों की लागत से नगर निगम की नई इमारत तैयार की गई थी लेकिन इमारत के पत्थर कई बार गिर चुके हैं हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन यह पत्थर इतने भारी हैं कि अगर किसी के ऊपर गिर जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है इस मामले में नगर आयुक्त को संज्ञान में लेते हुए इमारत का मरम्मत कार्य मजबूती से कराया जाए जिससे कि पत्थर गिरना बंद हो सके बताया जा रहा है कि कुछ पत्थर गिरे हैं जिससे कि कोई घटना नहीं घटी लेकिन इस समस्या का समाधान जरूरी है और इस बात की चेतावनी भी दी जाए की इमारत के करीब कोई व्यक्ति खड़ा ना हो जिससे कि किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंचे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here