झांसी। गुरुवार की देर रात झांसी ललितपुर राजमार्ग हाइवे पर अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से व्यवसाई की चार पहिया गाड़ी पर पथराव कर दिया। लेकिन जब वह लौट कर आया तो देखा उसकी गाड़ी के शीशे टूटे पड़े है और पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त पड़ी है। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना रक्सा थाना पुलिस को दे दी है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार कैंट निवासी वीरेंद्र सिंह जूदेव ने जानकारी देते हुए वह अपनी गाड़ी क्रमांक यूपी 93 ए वाई 4375 से गुरुवार की रात झांसी ललितपुर राजमार्ग हाइवे पर डोंगरी बांध के पास गया था। उसने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करके हाइवे से नीचे उतरकर अंदर चला गया। जब आधा घंटे बाद लौट कर आया तो देखा उसकी गाड़ी के शीशे टूटे पड़े थे, लाइटें टूटी पड़ी थी। उसका आरोप है कि बदमाशों ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक से किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






