झांसी। कानपुर झांसी राजमार्ग पर देर रात चर्चित अवध फूड के संचालक की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पथराव कर दिया गया। जिससे दहशत में आए संचालक ओर उसके साथियों ने कार भगा कर अपनी जान बचाते हुए थाना चिरगांव में लिखित सूचना दी। झांसी शहर के सबसे चर्चित अवध फूड के संचालक विकास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी उरई स्थित दुकान का उद्घाटन करने गए। देर रात वह अपनी चार पहिया गाड़ी से उद्घाटन कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सेमरी तोल प्लाजा क्रॉस की तभी अंधेरे में बैठे कुछ बदमाशों ने एक के बाद एक पत्थर उनकी गाड़ी पर फेंकना शुरू कर दिया। गाड़ी पर पत्थर से हमला होते देख उन्हें समझने में देर नहीं लगी और उन्होंने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए गाड़ी नहीं रोकी। गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर कर वह सीधे समीप बने थाना चिरगांव पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






