Home उत्तर प्रदेश एरच में वालू खनन को लेकर ग्रामीणों ओर कंपनी कर्मचारियों में पथराव,...

एरच में वालू खनन को लेकर ग्रामीणों ओर कंपनी कर्मचारियों में पथराव, फायरिंग

17
0

झांसी। एरच थाना क्षेत्र में वालू घाट पर खनन को लेकर ग्रामीणों ओर पट्टा धारक कंपनी कर्मचारियों में जमकर हंगामा बबाल, पथराव ओर फायरिंग हुई। इस दौरान कंपनी की एलएनटी चला रहा एक कर्मचारी घायल हो गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस फोर्स को देख ग्रामीण भगा निकले। वही घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र में शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी का वालू की शमशेर पुरा खदान का ठेका हुआ है। लेकिन उन्हें ओ टी पी नही मिला। आज कंपनी वालों को सूचना मिली की कुछ ग्रामीण खद्दान से ट्रेक्टर ट्राली भरकर वालू ले जाते है। इस पर कम्पनी कर्मचारी एलएनटी मशीन लेकर जमीन की खुदाई कर रहे ताकि ट्रेक्टर ट्राली वालू से भरकर न निकल सके। इसकी जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कंपनी कर्मचारी और ग्रामीणों में जमकर बबाल हुआ और पथराव के साथ फायरिंग भी हुई। जिसमे एलएनटी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और मशीन चला रहा एक कर्मचारी घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी लगेगी की घायल व्यक्ति को चोट गोली की लगी या पथराव से घायल हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here