Home उत्तर प्रदेश शादी समारोह के दौरान दो गुटों में मारपीट पथराव

शादी समारोह के दौरान दो गुटों में मारपीट पथराव

25
0


झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। वही दोनो पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। जिसमे कई लोग घायल हो गए वही कार सहित कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई।


जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र ग्राम सारमउ में सोमवार की रात एक शादी समारोह का आयोजन था। इस आयोजन में घराती बराती और गांव के लोग देर रात खाना खा रहे थे। तभी खाना खाने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। यह मारपीट देख दोनो गुटों के लोग आपस में उलझ गए और जमकर लात घुसे चले ओर जमकर पथराव हुआ। इस पथराव में कईयों के सर फट गए वही एक कार यूपी 93 be 6111 सहित कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here