
झांसी। समथर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित दो चोरी की बाइक बरामद कर ली। पकड़े गए युवक के खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया और उनकी टीम पैदल गस्त कर रही थी। तभी संदिग्ध युवक एक बाइक पर आता दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने लगा । पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोह तिराहे के पास से उसे दबोच लिया। पूछताछ में उस ने अपना नाम मोहित कुमार बालमिक निवासी हीरापुरा जालौन बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस दो चोरी की बाइक बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






