झांसी। जनपद के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या और एक संदिग्ध मौत की घटना से जिला दहल गया। संदिग्ध मौत की घटना को पुलिस आत्महत्या बता रही वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।गुरुवार की सुबह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला प्रकाश में आया तो वही कोतवाली क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा पीट पीट कर दामाद की हत्या करने की सूचना मिली ही थी की मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा में एक चालीस वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की सूचना मिल गई। जिससे जिला दहल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एसआईसी स्कूल के सामने निवासी सचिन वाल्मिक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते सचिन ने नीतू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सचिन ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से बेहरमी से गला काटकर हत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। वही सीपरी बाजार के लहर गिर्द निवासी विशाल पांडे का पुत्र अविनाश पांडे अपनी ससुराल में रानी महल के सामने पुलिस क्वाटर में रहता था। आज उसका शव जिला अस्पताल में खड़ी चार पहिया गाड़ी में रक्त रंजित अवस्था में मिला। परिजनों का आरोप है की ससुरालियों ने उसके हाथ पैर बांध कर मारपीट की ओर नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर फरार हो गए। वही थाना शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। वही मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा में महेश पुत्र घनश्याम चालीस वर्षीय घर के बाहर देर रात सो रहा था। परिजन घर के अंदर थे। आज सुबह परिजनों ने देखा की महेश रक्त रंजित अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है। बताया जा रहा है की महेश की देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





