Home उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झांसी पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर,चार कुंटल गांजा सहित चार...

एसटीएफ और झांसी पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर,चार कुंटल गांजा सहित चार गिरफ्तार, आगरा के मोंटी को सप्लाई करने जा रहे थे गांजा

22
0

झांसी। मादक पदार्थ की मंडी कहे जाने वाले उड़ीसा इलाके से होकर मादक पदार्थों की तस्करी का झांसी मुख्यालय बन चुका है। पिछले कई सालों में कई बार एटीएस, एसटीएफ और झांसी पुलिस ने इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है। लेकिन आज तक टीम उनके मुख्य सूत्रधार तक नही पहुंच पाई।यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट को सूचना मिली थी की उड़ीसा से मादक मदार्थ गांजा भारी मात्रा में तस्करी कर धौलपुर झांसी के रास्ते लाया जा रहा है। इस पर एसटीएफ आगरा यूनिट ने झांसी एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला ओर उनकी टीम के साथ रात्रि में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। शिवपुरी हाईवे पर एक चार पहिया गाड़ी cj 10 f 8584 ओर उसके पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीजे 4512 जिसमे पौधे के बीच में गांजे की बोरिया भरी पड़ी थी। पुलिस ओर एसटीएफ ने रोक कर तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में पौधों के बीच में चार कुंटल चालीस किलो अवैध गांजा बरामद किया। बताया जा रहा यह गांजा उड़ीसा से आगरा कोई मोंटी माफिया के लिए जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ज्ञासीराम निवासी पहाड़ी धौलपुर, शेख चिलानी निवासी उड़ीसा, अमृत पाल निवासी धौलपुर, सुधीर निवासी ग्वालियर रोड आगरा बताया है। टीम ने इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here