झांसी।महाराणा प्रताप नगर गुमनावारा निवासी बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री देवेश शर्मा पुत्र नारायण दास शर्मा ने चिट्स फण्ड सोसायटी कार्यालय में पदस्थ स्टेनो पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, कमिश्नर,जिलाधिकारी ,एसएसपी विजीलेंस आदि को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत करते हुए बताया कि संगठन बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का पंजीकरण सन् 2018 में कराया था जब इसके नवीनीकरण के लिए कार्यालय गया तो कहा गया कि इसमें संघ शब्द हटाने पर नवीनीकरण किया जाएगा, क्योकि पारा 3 (2) ख में ऐसा उल्लेख है तब देवेश शर्मा ने कहा कि यह शर्त नवीनीकरण के लिए नहीं है। नये पंजीकरण के लिए है।जिस पर 17 अप्रैल 2023 को कार्यालय के बाहर मिलकर उक्त स्टेनो ने कहा कि साहब का कहना है कि 5000 रुपये दो तो नवीनीकरण कर देंगे।रूपया देने से मना किया तो उक्त स्टेनो ने अभद्रता करते हुए कहा कि आपका काम नहीं करूँगा, धमकी देते हुए कहा कि आपसे संस्था का रिकार्ड माँगा जायेगा और आपकी संस्था रद्द कर दी जायेगी।स्टेनो द्वारा घूस माँगते समय उ0प्र0प्रा0शि0संघ व बु०प्रा०शि०संघ के दो अन्य पदाधिकारी भी साथ में मौजूद थे। शपथपत्र देते हुए बताया कि कार्यालय में घूसखोरी उच्च अधिकारी रजिस्ट्रार लखनऊ के नाम पर की जाती है, जिसके लिएआफिस में प्राइवेट लड़कों को रखा गया है। जिसकी जांच सी.सी.टी.वी. फुटेज अथवा गोपनीय रूप से की जा सकती है। यह भी आरोप लगाया कि उक्त स्टेनो इस कार्यालय में कई वर्षों से लगातार कार्यरत है ,एक ही सीट पर जमे रहने से अधिकारी से अच्छी साँठ गाँठ होने के कारण उसके हौसले बुलन्द है। शिकायती पत्र में गोपनीय जांच उपरांत सख्त कार्यवाही कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है। अब देखना यह है कि रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर की गई शिकायत पर कार्रवाई कब, क्या और किस स्तर पर की जाती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





