झाँसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन रेलवे सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन डारेक्टर सीमा तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य,सभी विभागों के पर्यवेक्षक सहित आर.पी.एफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्टेशन डारेक्टर ने बैठक का शुभारंभ किया सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए व स्टेशन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिया न.9 में जो अंडरब्रिज बना है वहां पानी भरा रहता है जिससे आवागमन बाधित रहता है जिससे स्कूल के बच्चे एवं जनमानस को समस्या होती है समस्या का समाधान कराया जाए। व रेलवे पश्चिम क्षेत्र के बुकिंग केंद्र को सभी सुविधाएं से युक्त किया जाए व बुकिंग केंद्र पर शीतल जल की व्यवस्था की जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता एवं सुरक्षा से संबंधित जागरूक अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया जाए व स्टेशन परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। व सुझाव में सदस्य निलय जैन ने कहा दिया लिफ्ट एवं एक्सीलेटर की व्यवस्था अच्छी कराई जाए साथ ही यात्रियों को सुविधा हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की जाए। जगमोहन बड़ोनिया ने कहा बाँदा पैसेंजर के समय रोड एवं प्रवेश द्वार के रास्ते पर जाम लग जाता जिस समस्या का निराकरण कराया जाए इसके साथ ही अन्य सदस्य चौधरी फिरोज,शशांक गुरनानी,आविद खान ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए पूर्व में जो सुझाव दिए उनका समर्थन किया। बैठक के समापन पर स्टेशन डारेक्टर ने सभी सदस्यों को देववृक्ष तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। तथा इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक श्री संजीव यादव,प्रशांत नरवरिया,गौरव गुप्ता,पंकज साहू,एस.के.गोस्वामी,रमेश कुमार तिवारी,सत्येंद्र कुमार,एम.एस. यादव,सुशील अग्रवाल,राजेश यादव,सिद्ध गोपाल यादव व उप निरीक्षक आर.पी.एफ. हरिओम सिकरवार सहित आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी सदस्य स्टेशन रेलवे सलाहकार समिति उ.म.रे.झाँसी ने किया अंत मे आभार ए.के.सिंह स्टेशन प्रबंधक ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






