Home Uncategorized 29 व 30 को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय बाल रोग विशेषज्ञ सम्मेलन

29 व 30 को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय बाल रोग विशेषज्ञ सम्मेलन

27
0

झांसी। मेडिकल कोलेज के बाल रोग विभाग और झांसी पीडियाट्रिक अकादमी के तत्वावधान में 43 वा प्रदेश स्तरीय बाल रोग विशेषज्ञ शिविर सम्मेलन 29 ओर 30 अक्टूबर को ओरछा होटल पैलेस में होगा।शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सम्मेलन के आयोजक अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 29 एवम 30 अक्टूबर को ओरछा होटल पैलेस में बाल रोग विशेषज्ञ का 43 वा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके मुख्यातिथि कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि चिकित्सा महानिदेशक प्रो एनसी प्रजापति, मेडिकल कोलेज प्राचार्य प्रो एनएस सेंगर होंगे। आयोजन सचिव ओम प्रकाश चोरसिया ने बताया की वैज्ञानिक सत्र के प्रथम दिन डॉक्टर संजय निरंजन, डॉक्टर डीएम गुप्ता, डॉक्टर यशवंत, बीएन त्रिपाठी, रमेश पंडिता, सहित प्रदेश और कई बड़े राज्यों के डॉक्टर शामिल होंगे। सत्र के दूसरे दिन बनारस से डॉक्टर बिनीता गुप्ता आदि जाने माने डॉक्टर बाल रोग से संबंधित व्याख्यान देंगे एवम अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। पत्रकार वार्ता में बाल रोग अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डी संजय निरंजन, डॉक्टर अनिल कौशिक, आरएस सेठी, ओम शंकर चोरसिया, जीएस चौधरी, प्रदीप श्रीवास्तव आदि डॉक्टर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here