Home उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीसी के माध्यम से नगर निकाय...

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीसी के माध्यम से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 की तैयारियों पर की चर्चा, तैयारियों को जल्द अंतिम रूप दें मतदाता सूची में नाम जोड़ना, विलोपन एवं संशोधन संवेदनशील होकर करें एवं बीएलओ के कार्यों की हो नियमित समीक्षा

23
0

झांसी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की, उन्होंने सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु मतदाता सूची,मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों का सुव्यवस्थीकरण किये जाने के अतिरिक्त स्ट्रांग रूम पोलिंग पार्टियों की रवानगी के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय से पूर्ण जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों से नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शुद्ध, सुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना बेहद महत्वपूर्ण है। अतः मतदाता सूची तैयार करते समय संवेदनशीलता के साथ कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, वोटर लिस्ट की स्वयं जाँच कर लें ताकि उसमें कोई पात्र मतदाता छूटने ना पाए। उन्होंने दावा आपत्ति के संबंध में कहा कि सावधानी और संवेदनशीलता से इनका निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल,शुद्ध और पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 01नगर निगम झांसी सहित 05 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतें हैं। निकायों में कुल 637 मतदान स्थल बनाए गए हैं, सभी पर बीएलओ की तैनाती कर दी गई है इसके अतिरिक्त 61 सुपरवाइजरों की भी तैनाती के साथ ही 21 सेक्टर ऑफिसर की भी तैनाती की जा चुकी है। बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 6 लाख मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मतदान/ मतगणना कार्मिकों की डेटाबेस फीडिंग की तैयारियां पूर्ण हो गई है, फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 11314 कार्मिकों का डाटा प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 5470 कार्मिकों की फीडिंग पूर्ण कर ली गई है शेष कार्य जल्द पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम का डेटाबेस तैयार करने हेतु स्कैनिंग तथा एफएलसी का कार्य भी समय से पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है तथा प्रतिदिन उनके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक समस्त निकायों में वर्तमान पुनरीक्षण में कुल परिबर्धन की संख्या 45921 है, वर्तमान पुनरीक्षण में कुल विलोपन की संख्या 20479 तथा पुनरीक्षण में कुल संशोधन की संख्या 1200 है। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ निर्देशित किया गया है कि मतदाता सूची में संशोधन और विलोपन में संवेदनशीलता और सावधानी अवश्य बरते ताकि सूची शुद्ध तैयार हो सके। वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का भ्रमण करते हुए मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कराया जा रहा है। मतदान स्थल पर शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, रैंप आदि की उपलब्धता को विशेष रूप से सत्यापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्व करा ली जाएंगी और निर्वाचन पूर्ण स्वच्छता, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान वीसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी शासन ए के सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here