झांसी। तहसील मड़ावरा, ललितपुर के ग्राम पंचायत कारिटोरन में खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलने की घटना पर में पीड़ितों के साथ हूं, यह वक्तव्य सांसद अनुराग शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि तहसील मड़ावरा, ललितपुर के ग्राम पंचायत कारिटोरन में खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलने की घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मैंने जिला प्रशासन से तत्काल बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।ग्राम पंचायत कारिटोरन का हर परिवार मेरा अपना परिवार है। इस कठिन समय में मैं हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ा हूँ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





