Home उत्तर प्रदेश एसएसपी पहुंचे थाना मोठ किया निरीक्षण, महिला पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

एसएसपी पहुंचे थाना मोठ किया निरीक्षण, महिला पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

22
0

झांसी। कर्तव्य निष्ठा और विभाग के प्रति ईमानदारी से कार्य करने पर एसएसपी ने महिला सिपाहियो को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज एसएसपी हत्या के मामले में जांच करने घटना स्थल पहुंचे थे। यहां से वह थाना मोठ पहुंचे और आकस्मिक निरीक्षण कर शिकायती पत्र व अपराध राजिस्ट्रो का रख रखाव देख प्रसन्नता जाहिर कर महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा आज दिनांक 30-05-2022 को थाना मोठ भ्रमण के दौरान आई.जी.आर.एस व महिला हेल्पडेस्क की पत्रावलियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । द्वारा सर्वप्रथम आई.जी.आर.एस. के रजिस्टरों को चेक किया गया जिसपर अभिलेखों का रख रखाव अच्छा पाया गया तथा सभी प्रार्थना पत्रों का समयावधि निस्तारण होना पाया गया जिसपर द्वारा आई.जी.आर.एस. के कार्यों हेतु नियुक्त महिला आरक्षी 965 बंदना को 500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इसके उपरांत महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क के अभिलेखों को चेक किया गया जिसमें महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर एवं आगंतुक रजिस्टरों का अध्यावधिक होना पाया गया । जिसपर द्वारा महिला हेल्पडेस्क के कार्यों के देखरेख हेतु नियुक्त महिला आरक्षी 1762 कुशुम एवं 1662 अंजुला को 500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी मोठ श्रीमती स्नेहा तिवारी, प्रभारी निरीक्षक मोठ संजय गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here