Home उत्तर प्रदेश बड़ागांव थाना पहुंचे एसएसपी, किया निरीक्षण दिए निर्देश

बड़ागांव थाना पहुंचे एसएसपी, किया निरीक्षण दिए निर्देश

24
0

झांसी। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने थाना बडागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस का बारीकी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मालखाना व कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति अभियान की प्रगति

थाना बडागांव के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया। नारी सुरक्षा दल, मिशन शक्ति अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कंप्यूटर कक्ष

कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबंधित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा ऑनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण कराकर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद झांसी का रैंक अच्छा रहे।

साफ सफाई

सभी अधि0/कर्म0 गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसज्जित ढंग से रखरखाव करने तथा कम्प्यूटर संबंधी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी तरह से देखरेख व नियमित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।थाना परिसर की भी नियमित साफ सफाई के अभियान चलाते रहने के निर्देश दिये गए।

कार्यालय एवं पत्रावलियों का निरीक्षण

एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टरः- अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर एवं अन्य पत्रावलियों का अवलोकन कर अद्यावधिक रखने एवं व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here