झांसी। शुक्रवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन पहुंच कर परेड ग्राउंड का निरीक्षण करने के साथ पुलिस लाइन तथा कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।शुक्रवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी राजेश एस. द्वारा शुक्रवार की परेड़ का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी ने परेड़ निरीक्षण के उपरान्त पुलिस कन्ट्रोल रूम, डायल 112, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, भोजनालय, पुलिस लाइन परिसर एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इसके बाद एसएसपी ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय की जनसूचना शाखा, वीआईपी सेल, चुनाव सेल, डीसीआरबी सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी समय से कार्य स्थल पर आकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का सम्पादन करें तथा पत्रावलियों के अध्यावधित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






