Home उत्तर प्रदेश ईमानदारी की मिशाल पेश करने पर रितिका और और प्रवीन धाकड़े को...

ईमानदारी की मिशाल पेश करने पर रितिका और और प्रवीन धाकड़े को एसएसपी ने किया सम्मानित

27
0

झांसी। कोतवाली थाना में तैनात महिला कांस्टेबल रितिका और प्रवीन धाकड़े को एसएसपी ने ईमानदारी की मिशाल कायम करने पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही दोनो महिला कांस्टेबल द्वारा पचास हजार रुपए से भरा पर्स उसके स्वामी को लौटने पर उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया तथा एसएसपी ने निरीक्षण के उपरान्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया इसी क्रम में थाना कोतवाली में नारी सुरक्षा दल में तैनात महिला कॉन्स्टेबल 1693 रितिका व 1604 प्रवीण धाके द्वारा कोतवाली क्षेत्र में मानिक चौक के पास ड्यूटी के दौरान 50,000 रुपए लावारिस पड़े मिले थे जिसे उनके द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अवगत कराया गया जिसपर बरामद रूपये के बारे में जानकारी की गयी जानकारी प्राप्त न होने पर थाना स्थानीय में दाखिल कराया गया । उपरोक्त दोनों महिला आरक्षीगण द्वारा किये गये इस ईमानदारी के कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने 1100 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here