Home उत्तर प्रदेश एसएसपी को उत्कृष्ठ कार्य हेतू किया गया सम्मानित

एसएसपी को उत्कृष्ठ कार्य हेतू किया गया सम्मानित

25
0

झाँसी |अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अवसर है। यह दिन महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लैंगिक समानता हासिल करने के संघर्ष को याद करने का भी अवसर होता हैवही महिलाओं के सशक्तिकरण और दृढ़ संकल्प की प्रतीक बनीं जनपद कि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद मणिकर्णिका झाँसी के तत्वावधान में जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुधा सिंह को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. चार्टर अध्यक्ष डॉ स्वप्निल मोदी ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके उत्कृष्ट कार्यों का प्रमाण है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रही हैं।इस दौरान चार्टर अध्यक्ष डॉ स्वप्निल मोदी,अध्यक्ष श्रीमति रस्मी सक्सैना, डॉ. उषा सेन, महिला संयोजिका प्रतिभा चौबे, स्वाति सिंह आदि महिलाए मौजूद रही.

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here