झांसी। प्रार्थना चर्च में प्रार्थना कराने वाले फादर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर काम करने वाली नौकरानी ने उसके घर से जेवरात चोरी कर लिए। घटना को एक माह गुजर गया। पुलिस ने घटना स्थल ने साक्ष्य एकत्रित नहीं किए और न ही उनकी रिपोर्ट दर्ज की। सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए उनके शिकायती पत्र को बंद कर दिया। पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्नाव बालाजी रोड ईसागढ़ के पास रहने वाले राजू जॉन ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके घर एक महिला घरेलू काम करने आती थी। दस मई को महिला घर में काम कर रही थी उस समय उनकी पत्नी ओर बच्ची भी घर पर मौजूद थी। तभी महिला ने साफ सफाई के दौरान उनकी अलमारी में रखे बॉक्स से सोने की तीन अंगूठी, चार सोने की चूड़ियां और सोने की चैन चोरी कर ली। अगले दिन रविवार होने पर चर्च जाने के लिए उनकी पत्नी ने अलमारी के बॉक्स से जेवरात निकाले तो वह गायब थे। काम करने वाली महिला को कई बार बुलाया लेकिन वह नहीं आई तो शक गहरा गया। इसकी सूचना सीपरी पुलिस को दी गई। सीपरी पुलिस ने पूरे मामले में खाना पूर्ति करते हुए कोई कार्यवाही नहीं की ओर न ही बार बार कहने के बावजूद मौके पर फॉरेंसिंक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। उन्होंने शिकायतों पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






