Home उत्तर प्रदेश एसएसपी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में...

एसएसपी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया पैदल गस्त

29
0

झांसी। सीएए की घोषणा और आगामी त्योहार, रमजान, लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन से वार्ता लाप की। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत झाँसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ नियमित भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों से वार्ता की जा रही है एवं उन्हें निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने हेतु अपील की जा रही है। उक्त के क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं दंगा-नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हॉटस्पॉट, संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गश्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here