
झांसी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद झांसी में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार सड़को पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। देर रात एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे उन्होंने सीमा से सटे मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा में मौजूद पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






