झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राज्य सभा सांसद पर हुए हमले ओर काफिला पर हमला की घटना को लेकर सपाइयों ने आक्रोश व्यक्त करते जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राज्यसभा सांसद रामजी सुमन पर लगातार हो रहे जान लेवा हमला ओर उनके आवास तथा काफिला पर हुए हमला की घटना सहित पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर साबित हो रही है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार ओर अराजकता की घटनाएं आम हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में विफल साबित हो गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






