झांसी। समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव पीडीए जन-संवाद यात्रा प्रभारी महेश कश्यप पर सोमवार को रात्रि करीब 9 बजे हाईवे पर जानलेवा हमला हुआ गनीमत रही के वे उक्त कार पर सवार नहीं थे। जनपद झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने लोहा के सरिया और पत्थरों से चलती कार पर किया जिससे कार में सवार उनका भतीजा हल्का सा घायल हो गया मामले की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी चिरगांव को दी गई। अब सवाल बनता है कि ये घटना लूट साजिश थी या जान लेने की कोशिश या फिर विरोधी राजनैतिक पार्टी । समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव पीडीए जन-संवाद यात्रा प्रभारी महेश कश्यप रात्रि करीब 9 बजे उरई से वापस झांसी लौट रहे थे जैसे ही उन्होंने सेमरी टोल क्रास किया वहा रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी चलती कार को निशाना बनाकर पत्थर और सरिया फेंके, जिससे कार में सवार उनका भतीजा मामूली घायल हुआ। उन्होंने चिरगांव पुलिस को फोन कर पूरी घटना बताई। पुलिस में आश्वासन दिया कि उक्त घटना कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी और जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी होगी। सपा नेता महेश कश्यप ने बताया कि बदमाशों को शायद इसकी भनक थी के वे इस रास्ते से निकलेंगे उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने पूरे बुंदेलखंड में पीडीए जन-संवाद यात्रा निकाली जिससे पीडीए के लोग सपा से भारी संख्या में जुड़े उन्होंने पूर्व में भी जनपद बांदा में पीडीए जन-संवाद कार्यक्रम कर रहे थे तभी कार्यक्रम की तैयारी कर रहे पूर्व प्रधान को गोली मारकर पीडीए जनसंवाद रोकने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार को हाईवे पर सुरक्षा का इंतेजाम करना चाहिए हाईवे आम जनता सुरक्षित नहीं रही?
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





