झांसी। कौशल विकास योजना अंतर्गत ट्रेनिंग कार्यलय में कार्य करने वाली युवती के साथ हुई मारपीट जान से मारने की घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूसरी बार फिर पीड़िता के साथ घटना हुई। इसको लेकर पीड़िता ने आलाधिकारियों सहित थाना सीपरी बाजार पुलिस को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की। युवती का आरोप है की आज फिर आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा है की वह उसकी बात मान ले ओर एक रात उसके साथ बिताओगी तो वेतन दोगुनी कर देगा।वाराणसी के चौबेपुर निवासी युवती ने आज थाना सीपरी बाजार सहित आलाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया की ग्वालियर रोड स्थित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यलय खुला हुआ है। जहां वह पूर्व में ट्रेनिंग कर चुकी इसलिए उसे वहां जॉब देने के लिए बुलाया और वह जॉब करने लगी थी। उसी दौरान सेंटर के हैड और उसके एक साथी ने उसके साथ अश्लीलता भरी हरकते की विरोध करने पर उसकी मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी देकर उसे नौकरी से हटा दिया। पीड़िता की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़िता आज फिर आलाधिकारियों की चौखट खटखटाते हुए आरोप लगाया की उसे घटना के बाद सेंटर से एक युवती ने फोन पर बताया की आपका नाम नौकरी से नही हटा है। हैड आपके नाम की सेलरी ले रहा है। इस पर पीड़िता दस जुलाई को अपनी ड्यूटी गई तो वहां दोनो आरोपी मिले और उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए बोले अभी भी बात मान लो हमारे साथ एक रात बिता लो तो तुम्हारा नाम भी नही कटेगा और तुम्हारी सेलरी दोगुनी कर देंगे। पीड़िता ने बताया इस घटना की सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी लेकिन उसकी सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। पीड़िता ने थाना सीपरी बाजार पुलिस से सही धाराओं में मुकदमा दर्ज करने ओर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





