झांसी।विश्व मोटापा दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा झांसी के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई पार्क में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आमजन मानस की ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि की जाँच निःशुल्क चिकित्सा शिविर में की गई। जिसका आयोजन आई.एम.ए.सचिव डॉ नवल खुराना के संयोजन में किया गया, जिसमें अटल सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह भुसारी एवं सचिव दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में समस्त संरक्षकों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सहभागिता कर संपूर्ण जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया ।इस जनहित कैंप के समापन पर डॉ नवल खुराना ने आभार व्यक्त करते हुए निरंतर जनहित में चिकित्सा कैंप आयोजित करने का आवाहन किया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






