झांसी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ0प्र0 विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद झांसी में दिनांक 08 जुलाई 2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।इस सम्बन्ध में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी अविनाश कुमार सिंह द्वारा जनपद झांसी समस्त के जन समुदाय तथा समस्त अधिवक्ता बन्धुओं एवं वादकारियों से अपील की गयी है कि जिनके मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद लम्बित है, वे अपने वादों को दिनांक 08 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण कराकर लाभ उठायें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





