झांसी
। अभियोजन समिति की बैठक में वादों के निस्तारण के संबंधित प्रकरणों में हुई समीक्षा के दौरान एक माह में अधिक चार सजाए कराने वाले विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा की एडीएम ओर एस पी ग्रामीण ने प्रशंसा की गई। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई अभियोजन संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा एक एक बाद के संबंध में शासकीय अधिवक्ताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभावी पैरवी कर सरकार के पक्ष में निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एक माह में न्यायालय विशेष न्यायधीश दस्यु प्रभावित अधिनियम अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा द्वारा थाना शाहजहांपुर के सरकार बनाम गोविंद पाल धारा 392 में सात साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई दिलवाई। वही ,25 आर्म्स एक्ट में दो माह का कारावास इसी प्रकार गरौठा के मामले तथा सरकार बनाम संजय उर्फ छोटू में दस दस साल का चार आरोपियों को कठोर कारावास ओर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए अर्थदंड से दंडित कराने पर एडीएम ओर एस पी ग्रामीण ने उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपको बता दे कि विपिन कुमार मिश्रा को इसके पूर्व में कई बार जिलाधिकारियों द्वारा अधिक सजाए कराने पर प्रशस्ति पत्र ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जा चुका है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


