झांसी। चिट फंड कंपनी के नाम पर अरबों का घोटाला करने वाले जालसाजों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों में भेजने पर एसपी ललितपुर को सम्मानित किया गया।सहकार भारती और राष्ट्रभक्त संगठन के नेतृत्व में अंचल अड़जरिया और उनके साथियों ने आज जिला ललितपुर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक को सम्मानित करते हुए उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंचल अड़जरिया ने बताया कि एसपी ललितपुर ने फर्जी चिट फंड कंपनी lucc के नाम पर गरीब आम जनता की गाड़ी कमाई अरबों रुपया डकार लिया था। इससे पहले कि कंपनी के लोग भाग पाते एसपी ललितपुर ने त्वरित एक्शन लेते हुए इस का खुलासा कर सब्जी आरोपियों को सलाखों में भेज दिया ओर जनता की गाड़ी कमाई लूटने से बचा ली। वही दूसरा मामला हनी ट्रैप का जो लोगों को अपने जाल में फसाकर वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपयो की मांग करते थे। ऐसे संगठित गिरोह को पकड़ कर जेल भेजा। ऐसे दोनो संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने पर एसपी ललितपुर को रानी लक्ष्मी बाई का स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






