झांसी। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद की अगुवाई में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इसी क्रम में लखनऊ से आये प्रभारी, युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव अमित यादव के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र के गाँव गाँव जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों व समाजवादी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पीडीए पखवाड़ा की शुरुआत की गई है.जिसके अंतर्गत समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में हर गांव, कस्बों में जाकर किसानों, नौजवानों तथा महिलाओं के बीच में जाकर इन योजनाओं के बारे में बताए। प्रभारी अमित यादव ने कहा की प्रदेश में इस समय सिर्फ़ जुमलेबाज़ी चल रही है, प्रदेश का किसान नौजवान परेशान है और मौजूदा सरकार सिर्फ़ जुमले बाज़ी कर रही है। उन्हे नौजवानों किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जिताकर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी और जुमलेबाजो को देश से भगाने का काम करेगी. लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नरवरिया , होती सिंह राजपूत, प्रवीण यादव, जीतू यादव, बलवंत पाल,रामकुमार गुप्ता,शिमव यादव गोरा व सह-प्रभारी, एमएलसी प्रतिनिधि व युवा शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रताप व अन्य लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






