झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में nicu वार्ड के आगजनी की घटना में दस नवजात शिशुओं की मौत के बाद राजनीति गरमा गई है। घटना के दूसरे दिन भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन ओर उच्च स्तरीय मांग जारी रही।रविवार की समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज ओर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन मामले को छिपा रहा है जबकि सच्चाई कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा कि शासन इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए तो कई दोषी सामने आ जाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






