Home उत्तर प्रदेश हाथों में केंडिल लेकर सड़कों पर उतरकर मांगी सोनाली के हत्यारों को...

हाथों में केंडिल लेकर सड़कों पर उतरकर मांगी सोनाली के हत्यारों को फांसी

25
0

झांसी। बीते दिनों फांसी के फंदे पर झूलने से हुई युवती सोनाली भदौरिया की मौत के प्रकरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में मृतिका के परिजन और क्षेत्रवासियों ने पैदल मार्च निकाल कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी पति सहित अन्य आरोपियों को फांसी देने की मांग की। आपको बता दे कि पंचवटी कॉलोनी निवासी सोनाली भदौरिया की गले में फांसी का फंदा कसने से मौत हो गई थी। जिसे पुलिस ओर परिजन आत्महत्या बता रहे थे। लेकिन यह मामला उस समय गरमा गया था जब सोनाली की चार वर्षीय पुत्री ने घटना का राजफाश करते हुए ड्राइंग के मध्यम से बताया था कि पहले पापा ने मम्मी को मारपीट किया उसके बाद उसकी हत्या करके फंदे पर लटका दिया था। मासूम बालिका के द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। आनन फानन में पुलिस ने पति ओर ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया था। आज इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में सोनाली के मायके पक्ष ओर क्षेत्रवासियों ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क से हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर पैदल मार्च इलाईट चौराहे तक निकाला और हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here