Home Uncategorized दिनदहाड़े घर में घुसे रिश्तेदारों ने की हत्या, पुत्र मिला अचेत अवस्था...

दिनदहाड़े घर में घुसे रिश्तेदारों ने की हत्या, पुत्र मिला अचेत अवस्था में

289
0


झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में दारू पार्टी के दौरान दिन दहाड़े घर आए लोगों ने अपने रिश्तेदार की बिजली के तार से गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले रमेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते थे। आज उनके रिश्तेदारी में ओरछा गेट पर शादी समारोह का आयोजन था। इस पर उसके परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश ओर उसका पुत्र मौजूद थे। तभी दोपहर को शादी में शामिल होने आए अन्य रिश्तेदार तीन युवक बाइक से रमेश के घर आए। बताया जा रहा सभी ने वहां बैठ कर दारू पार्टी की। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया ओर तीनों युवकों ने रमेश के हाथ पैर बांध दिए फिर बिजली के तार से उसका गला कस कर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव में उसके पुत्र की मारपीट की। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। दोपहर को जब रमेश की पुत्री घर पहुंची तो उसने देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और भाई घायल अवस्था बेहोश था तथा पिता ऊपर वाले कमरे में पलंग पर बेहोश पड़े थे। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र का इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पुत्र की हालत में सुधार है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here