झांसी। शराब के नशे का आदि हो चुके युवक की पत्नी पहले ही दुनिया को छोड़ कर जा चुकी थी। लेकिन उसकी यह शराब की लत बंद नही हुई और आज उसी शराब ने उसकी मां को भी उससे छीन लिया। शराब पीने के लिए रुपए न मिलने पर शराबी युवक ने अपनी मां को इतना पीटा की उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के सिमथरी निवासी रवि शराब पीने का आदि था। इस शराब की लत से वह कोई रोजगार नही करता था। वह अक्सर अपनी मां से लड़ झगड़ कर शराब पीने के लिए रुपए लेता था और विवाद भी करता था। रवि ने शराब पीने के लिए मां अबधरानी से पैसे मांगे जब उसकी मां ने रुपए नही दिए। इससे गुस्से में लाठी डंडा ओर लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में अब्धरानी को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






