झांसी। जनपद झांसी में विभिन्न थानों में सिपाही और उसके बाद पदोन्नत होकर आगरा में तैनात सब इंस्पेक्टर का बेटे ने कड़ी मेहनत के बाद आईएएस की परीक्षा पास कर ली।मूल रूप से जिला ओरैया निवासी श्याम सुंदर झांसी में कई थानों में तैनात रह चुके। वर्तमान में वह आगरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उनका निवास झांसी में सीपरी थाना के पास ही बना हुआ है। उनके बेटे 26 वर्षीय गौरव यादव ने झांसी से ही पढ़ाई की है। आज उसका आईएएस में चयन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






