Home उत्तर प्रदेश ससुराल आए दामाद ने पत्नी और अंधे ससुर को जमीन पर घसीट...

ससुराल आए दामाद ने पत्नी और अंधे ससुर को जमीन पर घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

29
0

झांसी। दहेज की खातिर बहुओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कानून भले ही सख्त बना हो। लेकीन इन सब के बावजूद दहेज न मिलने पर उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही। यही नहीं अगर नारी सुरक्षा सम्मान की बात करने वाले जिम्मेदार समय रहते कार्यवाही कर दे तो पीड़ित या उसके परिजनों पर जान पर बनने को नौबत नहीं आती। ऐसा ही एक प्रकरण का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां दहेज की खातिर उत्पीड़ित की गई बहु अपने अंधे पिता के यहां रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही। लेकीन दहेज लोभी पति को यह भी नागवार गुजर रहा ओर उसके ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी की तो मारपीट की है साथ ही बीच बचाव कर रहे अंधे ससुर को भी जमीन पर घसीट घसीट कर पीटा। शोर शराबा सुनकर बचाने आए आस पास के लोगों को देख दामाद मौके से भाग गया। दामाद की यह गुंडई का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के एल्पाइन पब्लिक स्कूल के पीछे अन्ना पूर्ण कॉलोनी निवासी वैशाली तिवारी ने बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व बड़ागांव के दोन दुनारा निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर मारपीट करने लगा था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर वैशाली अपने पिता के घर अन्ना पूर्णा कॉलोनी में रहने लगी थी। उसका आरोप है कि यहां भी आकर उसका पति मारपीट करता था। उसने बताया कि गत दिवस शाम को उसका पति घर आया और जोर जोर से गाली गलौज करते हुए उसकी बेल्ट और डंडे से मारपीट की। चीख पुकार करने पर पिता आए तो पति ने उन्हे भी मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया और घसीट दिया। जिससे उनका पूरा शरीर में काफी गंभीर चोट आई। इसके बाद पति ने उन पर पत्थर से हमला किया। शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर आ गए और पति भाग गया। पीड़िता ने बताया कि पति की इस प्रकार के उत्पीड़न की घटनाओं की वह कई बार शिकायत कर चुकी लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई। घटना में घायल दोनो पिता पुत्री ने पुलिस में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति एक जनपद के एक बड़े कारोबारी और नेता के यहां एकाउंट का कार्य करता है, इसलिए वह लोग दबाव डालकर पुलिस में पति के खिलाफ कार्यवाही नही होने देते।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here